Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 18, 2024, 11:49 AM (IST)
Samsung Galaxy S25 सीरीज की चर्चा जोरो पर है। इस लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन व लॉन्च टाइमलाइन लीक हो चुकी हैं। अब सीरीज के मिड और प्रीमियम मॉडल की फोटो सामने आई है, जिन्हें पॉपुलर टिप्सटर Evan Blass ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इन तस्वीरों में डिवाइसेज का डिजाइन देखा जा सकता है। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर सीधे 12000 का Discount, ऑफर कुछ समय तक
ईवान ब्लास द्वारा साझा की गई फोटोज में Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra के फ्रंट को देखा जा सकता है। इन दोनों डिवाइस में पंच-होल कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी एस 25 प्लस में पुरानी लीक वाला वॉलपेपर मिलता है, जबकि एस 25 अल्ट्रा में ब्राउनिश-गोल्ड थीम वाला वॉलपेपर दिया गया है। दोनों हैंडसेट का इंटरफेस मौजूदा गैलेक्सी एस 24 सीरीज में मिलने वाले यूआई से मिलता है। इनसे संकेत मिल रहा है कि दोनों फोन्स लेटेस्ट OS पर काम करेंगे। और पढें: 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग वाले Samsung Galaxy S25 Ultra की सेल शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 8000 का Discount
लीक फोटोज में स्मार्टफोन के डिजाइन से जुड़ी ज्यादा डिटेल देखने को नहीं मिली है, मगर देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन्स के कॉर्नर राउंड हैं। इनका डिजाइन गैलेक्सी एस 23 और 24 सीरीज के समान है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 प्लस और 25 अल्ट्रा में क्रमश: 6.3 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा जाएगा। पावर के लिए दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर और LPDDR6 रैम मिलेगी। इसके अलावा, गैलेक्सी एस 25 प्लस में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी, जबकि अल्ट्रा मॉडल में 4900mAh की बैटरी मिलेगी।
फोटो क्लिक करने के लिए Samsung Galaxy S25 Plus में 50MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, Galaxy S25 Ultra में 200MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। दोनों में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 25 प्लस और 25 अल्ट्रा को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों मोबाइल फोन्स की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।