Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 05, 2025, 01:22 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 FE फैंस एडिशन है, जिसकी लॉन्चिंग की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है। यह एस 25 सीरीज में आने वाला पांचवा फोन है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लगभग सभी फीचर्स लीक हो गए हैं। अब फोन की लॉन्च डेट सामने आई है। इसके साथ डिवाइस की कीमत भी ऑनलाइन लीक हुई है। और पढें: Samsung Galaxy S25 FE फोन की सेल हो गई शुरू, 256GB स्टोरेज खरीदने पर मिलेगा 512GB स्टोरेज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Samsung Galaxy S25 FE को अगले महीने यानी सितंबर में 19 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि इस डिवाइस की लॉन्चिंग भारत होगी या नहीं। इस पर अभी भी सवाल है। और पढें: Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, जानें कीमत, ऑफर्स और खासियतें
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि Samsung Galaxy S25 FE की कीमत 1 मिलियन साउथ कोरियन वॉन यानी करीब 63,200 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। वहीं, इस फोन को कई शानदार कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है। और पढें: भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy S25 FE की कीमत! टिप्सटर ने दी जानकारी
अब तक आई लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई में 6.7 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी जाने की संभावना है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस पर सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus+ लगाया जा सकता है।
फास्ट वर्किंग के लिए अपकमिंग फोन में Exynos 2400 चिपसेट और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। यह फोन Android 16 बेस्ड वन यूआई 8 पर काम करेगा।
फोटो कैप्चर करने के लिए गैलेक्सी एस 25 एफई में 50MP का मेन सेंसर और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इसमें 3एक्स जूम भी मिलेगा। इसके अलावा, फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसमें AI Editor जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं।
घंटों तक काम करने के लिए स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इसके अलावा, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में सिम कार्ड, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।