
Samsung और Apple दोनों ही टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गज, अब अपने-अपने सुपर स्लिम फोन लेकर आ रहे हैं। एक तरफ है Samsung Galaxy S25 Edge और दूसरी ओर है Apple का नया iPhone 17 Air दोनों कंपनियां न सिर्फ डिजाइन में हल्के और पतले फोन बना रही हैं, बल्कि उनमें दमदार फीचर्स, फास्ट प्रोसेसर और स्मार्ट AI भी दे रही हैं। लेकिन क्या इन पतले फोन में बैटरी और परफॉर्मेंस से कोई समझौता होगा? आइए जानते हैं इन दोनों फोन में डिफरेंस है।
2025 में स्मार्टफोन कंपनियों के बीच सबसे पतला फोन बनाने की जबरदस्त होड़ मची है। Samsung का Galaxy S25 Edge और Apple का iPhone 17 Air इस मुकाबले में सबसे आगे हैं। Galaxy S25 Edge की मोटाई सिर्फ 5.8mm है, जबकि iPhone 17 Air और भी पतला हो सकता है यानी सिर्फ महज 5.5mm, Samsung इस फोन में टाइटेनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक का इस्तेमाल किया है, जिससे यह हल्का होने के साथ-साथ मजबूत भी रहेगा। दूसरी तरफ Apple एलुमिनियम बॉडी और पूरी तरह eSIM वाला डिजाइन ला सकता है, जिससे फोन और भी हल्का और जबरदस्त दिखेगा।
Galaxy S25 Edge में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12GB रैम है। इसके साथ ही इसमें Samsung की Galaxy AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेशन और स्मार्ट ऑटोमेशन भी दिए गए हैं। iPhone 17 Air में नया A19 चिपसेट होगा, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है और 8GB रैम के साथ आएगा। Apple का iOS 19 अपडेट बेहतर AI फीचर्स जैसे स्मार्ट Siri और फोटो टूल्स लेकर आएगा।
इतने पतले डिजाइन के बावजूद दोनों कंपनियां बैटरी पर समझौता नहीं कर रहीं। Galaxy S25 Edge में 25W फास्ट चार्जिंग और के साथ 3900mAh की बैटरी है। इसके अलावा ये फोन 15W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। वहीं iPhone 17 Air में थोड़ी छोटी बैटरी हो सकती है, लेकिन Apple का नया A19 चिप और iOS ऑप्टिमाइजेशन इसे पावर-एफिशिएंट बना देगा। इसमें 20W वायर चार्जिंग और MagSafe वायरलेस चार्जिंग की सुविधा रहेगी।
Samsung Galaxy S25 Edge 13 मई 2025 को लॉन्च हो चुका है और इसकी कीमत भारत में ₹1,29,999 है। दूसरी ओर iPhone 17 Air को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत ₹89,900 मानी जा रही है। कुल मिलाकर Samsung ने हार्डवेयर पर फोकस किया है जैसे 200MP कैमरा, प्रीमियम मटीरियल्स जबकि Apple सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन और बैटरी एफिशिएंसी पर ध्यान दे रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language