
Samsung ने जनवरी में Samsung Galaxy S25 सीरीज के तहत Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को पेश किया था। इसके साथ ही Samsung Galaxy S25 Edge को भी शोकेस किया गया। तब से लेकर अब तक यह अपकमिंग स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इसकी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत का पता है। अब नई रिपोर्ट से इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी रिवील हुई है।
जीएसएम एरिना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Edge को इस महीने लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री वियतनाम नाम होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लॉन्च डेट अनाउंस की जा सकती है।
पिछले दिनों आई लीक्स और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी एस 25 ऐज Snapdragon 8 Elite चिप के साथ एंट्री लेगा। इस डिवाइस में 3,900mAh की बैटरी मिलेगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें 6.65 इंच का एचडी डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसकी थिकनेस 5.84mm और वजन 160 ग्राम हो सकता है।
कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस 25 ऐज की कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 49 से 55 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई आकर्षक कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए26 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में Android 15 पर काम करने वाले One UI 7 के साथ-साथ Exynos 1380 चिपसेट और 256GB स्टोरेज मिलती है।
इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। यही नहीं मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language