comscore

Samsung Galaxy S25 Edge की बैटरी डिटेल ऑनलाइन लीक, जानें संभावित कीमत

Samsung Galaxy S25 Edge के तमाम फीचर्स सामने आ चुके हैं। अब इस डिवाइस की बैटरी डिटेल भी ऑनलाइन लीक हो गई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 11, 2025, 10:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 सीरीज को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसके साथ Samsung Galaxy S25 Edge को टीज किया गया। तब से यह स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस डिवाइस की तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे फोन की कीमत और लॉन्च डेट का पता चला है। हाल ही में स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स आए हैं। अब फोन की बैटरी डिटेल लीक हुई है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 Edge फोन से उठा पर्दा, यहां जानिए कीमत और फीचर्स

इतनी होगी बैटरी

जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Samsung Galaxy S25 Edge को Denmark की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन 3900mAh बैटरी के साथ आएगा। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। news और पढें: Samsung Galaxy S25 Edge में 200MP कैमरा के साथ देगा दस्तक! कैमरा फीचर्स लीक

पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया कि गैलेक्सी एस 25 ऐज की थिकनेस 5.84mm होगी। बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12GB तक रैम दी जाएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसको 25w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 Edge फोन की लॉन्च डेट लीक, जानें फीचर्स

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए गैलेक्सी एस 25 ऐज में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिल सकता है। वहीं, यह फोन Android 15 पर काम करेगा।

संभावित लॉन्चिंग और कीमत

कोरियन ब्रांड सैमसंग की ओर से अभी तक गैलेक्सी एस 25 ऐज की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट की कीमत 80 हजार के आसपास रखी जा सकती है।

Samsung Galaxy A56 की डिटेल

बताते चलें कि सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में A-सीरीज के नए डिवाइस Samsung Galaxy A56 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस हैंडसेट में 256GB स्टोरेज के साथ Exynos 1580 प्रोसेसर मिलता है। यही नहीं फोन में 12MP सेल्फी कैमरे के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस हैंडसेट का वजन 198 ग्राम है।