comscore

Samsung Galaxy S24 और Google Pixel 8 में हैं कन्फ्यूज? जानें कौन फायदे का सौदा

Samsung Galaxy S24 vs Google Pixel 8: इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच अगर आप कन्फ्यूज हैं तो यहां से फोन्स के फीचर्स और कीमत की डिटेल दी गई है। इससे आप अपनी जरूरत के अनुसार सही ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 09, 2024, 07:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S24 vs Google Pixel 8: इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच अगर आप कन्फ्यूज हैं तो यहां से फोन्स के फीचर्स और कीमत की डिटेल दी गई है। इससे आप अपनी जरूरत के अनुसार सही ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन और Google Pixel 8 दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में एक से एक अच्छे फीचर्स मिलते हैं। नया स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए ये अच्छे ऑप्शन हैं। हालांकि, इनमें से एक फोन सिलेक्ट करना आसान बात नहीं है। अगर आप भी इन दोनों के बीच कन्फ्यूज हैं तो परेशान न हों। हम इस आर्टिकल में आज इन दोनों की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। इससे आप जान पाएंगे कि आपके बजट और जरूरत के आधार पर कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट है। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Samsung Galaxy S24 Vs Google Pixel 8

डिस्प्ले में है कितना अंतर?

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X
डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2340 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। गूगल पिक्सल 8 फोन में 6.2 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 और रिफ्रेश रेट 120Hz तक होगा। news और पढें: Flipkart Big Billion Days सेल ने उड़ाया गर्दा, Samsung Galaxy S24 खरीदने पर TV मिलेगा बिल्कुल फ्री

प्रोसेसर के मामले में कौन सा है बैहतर?

सैमसंग के इस फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, गूगल का स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट के साथ आता है। दोनों ही फोन्स इन-हाउस चिपसेट से लैस हैं और Android 14 पर रन करते हैं। news और पढें: Snapdragon 8 Gen 3 और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S24 की कीमत में आई भारी गिरावट, मिल रही 27,000 की छूट

किस फोन की बैटरी है दमदार?

गूगल पिक्सल 8 में 4575mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज में कौन है आगे?

Google Pixel 8 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है। Samsung Galaxy S24 के चार वेरिएंट आते हैं। इसके बेस वेरिएंट 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज से लैस है। दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। तीसरे वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल रहा है। टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस है।

किस फोन का कैमरा है बेहतर?

गूगल का फोन 50MP मेन और 12MP दूसरे सेंसर से लैस है। इसमें 10.5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। सैमसंग ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का मेन, 10MP का दूसरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है।

कौन सा फोन है सस्ता?

अब कीमत की बात करें तो गूगल पिक्सल 8 की कीमत 75,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 82,999 रुपये में आता है। वहीं, सैमसंग के फोन की कीमत 79,999 रुपये से शुरू है।अब आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार दोनों में से