18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24 Ultra का वीडियो हुआ लीक, फोन की पहली झलक के साथ फीचर्स लीक!

Samsung Galaxy S24 Ultra फोन का डिजाइन, फीचर्स और कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 15, 2024, 06:10 PM IST

Samsung Galaxy S24 Ultra

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Ultra फोन की तस्वीर हुई लीक
  • फोन के फीचर्स भी आए सामने
  • फोन में मिल सकता है 200MP का कैमरा

Samsung Galaxy S24 सीरीज 17 जनवरी को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस सीरीज में Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक में इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई है। इन डिटेल्स में फोन का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन व फीचर्स काफी कुछ सामने आ गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

BenIt Bruhner Pro (@BennettBuhner) ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में फोन का डिस्प्ले पैनल देखा जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें, तो इस फोन में कंपनी फ्लैट डिस्प्ले दे सकती है, जिसमें सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट देखा जा सकता है। डिस्प्ले के सभी किनारों पर पतले बेजल्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, फोन के दाएं किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है।

Samsung Galaxy S24 Ultra के लीक फीचर्स

Samsung Galaxy S24 Ultra के लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा, जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी। स्टोरेज के मामले में 256GB, 512GB और 1TB के ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा, जिसमें 5X ऑप्टिकल जूम मिलने की उम्मीद है। वहीं, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। वहीं, चौथा 10MP का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy S24 Ultra Price

लीक कीमत की बात करें, तो इस फोन के 256GB मॉडल को ग्लोबल मार्केट में EUR 1,449 (लगभग 1,32,100 रुपये) में पेश किया जा सकता है। वहीं, 512GB मॉडल की कीमत EUR 1,569 (लगभग 1,43,000 रुपये) हो सकती है। इसका टॉप 1TB मॉडल EUR 1,809 (लगभग 1,64,900 रुपये) में पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language