16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगा 144Hz का डिस्प्ले, मगर पहले से मौजूद है 240Hz वाला फोन

Samsung Galaxy S24 Ultra की लॉन्चिंग में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर अभी से लीक्स सामने आने शुरू हो गए हैं। इस हैंडसेट में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 30, 2023, 02:11 PM IST

Samsung Galaxy S24 Ultra may not use the Exynos chipset
Representational Image

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Ultra में बेहतर रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।
  • इस रिफ्रेश रेट्स से स्मूद एक्सपीरियंस और दमदार गेमिंग परफोर्मेंस मिलेगी।
  • इसमें सेटेलाइट कम्यूनिकेशन का भी फीचर देखने को मिलेगा।

Samsung अपना नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy S24 Ultra होगा। इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही एक बड़ा खुलासा हो गया है। इस हैंडसेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा, जो बेहतर स्क्रॉलिंग के साथ-साथ हैवी ग्राफिक्स गेम खेलने पर बेहतर परफोर्मेंस भी देगी। इस हाई रिफ्रेश रेट्स के साथ आने वाला सैमसंग का यह पहला डिवाइस होगा। आइए सैमसंग के इस फोन के बारे में जानते हैं।

144Hz रिफ्रेश रेट्स की बात करें तो इसका इस्तेमाल करने से यूजर्स को स्मूद एनिमेशन एक्सीपीरियंस मिलेगा। यह गेम लवर्स को यह फीचर काफी ज्यादा पसंद आएगा। फास्ट परफोर्मेंस के दौरान भी यह रिफ्रेश रेट्स काफी उपयोगी साबित होता है। ऐसा नहीं है कि यह फोन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा रिफ्रेश रेट्स वाला फोन है, बल्कि 240Hz के रिफ्रेश रेट्स वाला फोन भी मौजूद है और उसका नाम Sharp Aquos Zero 2 है।

सेलेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिल सकता है

बीते कुछ दिन पहले हमने एक रिपोर्ट्स में बताया था कि Samsung ने सेटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर्स के लिए चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है। ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि Samsung Galaxy S24 Ultra में सेटेलाइट कम्यूनिकेशन का फीचर दिया जा सकता है।

क्या है सेटेलाइट कम्यूनिकेशन

स्मार्टफोन में सेटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर्स का ऐलान ऐप्पल ने बीते साल आईफोन 14 के लॉन्च के साथ किया था। इस फीचर का फायदा यह है कि बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के दौरान भी मोबाइल यूजर्स अपने परिजन आदि को संदेश भेज सकता है।

Samsung Galaxy S24 के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उनमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सभी हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आएंगे। इसमें X-4 हाई परफोर्मेंस सीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका क्लॉक स्पीड पुराने वर्जन की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा तेज हो सकता है।

TRENDING NOW

अपग्रेड 200MP का कैमरा मिलेगा

Samsung Galaxy S23 Ultra में कंपनी पहले ही 200MP का इस्तेमाल कर चुकी है और नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी अपग्रेड 200 मेगापिक्सल का कैमरा इस्तेमाल कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language