comscore

Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगा दमदार प्रोसेसर, खास फीचर्स लॉन्च से पहले लीक

Samsung Galaxy S24 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन को कई स्टोरेज और रैम वेरिएंट पेश किया जाएगा। इसकी बैटरी और प्रोसेसर डिटेल भी सामने आ गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 16, 2023, 03:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • इसे कंपनी अगले साल यानी 2024 में लॉन्च कर सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने हाल में हुए अपने Unpacked Event में Galaxy Z Fold, Galaxy Z Flip 5 और Tab S9 Series पेश किए थे। अब कंपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 Series लाने की तैयारी में है। सीरीज के तहत तीन फोन्स आ सकते हैं। हाल में लोकप्रिय टिप्स्टर Ice Universe ने Samsung Galaxy S24 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। फोन में नया टेलीफोटो लेंस मिलने का दावा किया जा रहा है। अब एक और टिप्स्टर Yogesh Brar ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (X) से ट्वीट करके सीरीज के टॉप अल्ट्रा वेरिएंट के कई खास स्पेसिफिकेशन रिवील किए हैं। अन्य डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification

Tipster Yogesh Brar ने अपने पोस्ट में अपकमिंग Samsung Galaxy S24 Ultra के चिपसेट, बैटरी और कैमरा सेटअप डिटेल रिवील की है। news और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका

टिप्स्टर के ट्वीट या पोस्ट के अनुसार, सैमसंग के इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP पेरीस्कोप लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलेगा। news और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025 सेल Prime मेंबर्स के लिए Live, Top-5 Smartphones Deals को बिल्कुल न करें मिस

बैटरी और प्रोसेसर डिटेल

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 और Exynos 2400 चिपसेट शामिल है। कंपनी अलग-अलग मार्केट में फोन्स को अलग चिपसेट के साथ पेश कर सकती है।

पहले आई लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। यह स्मार्टफोन S-Pen सपोर्ट के साथ आएगा।

कब होगा लॉन्च?

लॉन्च की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Series को फरवरी, 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज के तीनों मॉडल Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra को अपग्रेड रैम और स्टोरेज के साथ लाया जाएगा।

Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन में 12GB RAM मिल सकती है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। यह इन दोनों स्मार्टफोन का बैस मॉडल होगा। सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट में 16GB तक RAM मिलने की उम्मीद है। इसके बेस वेरिएंट में 12GB RAM दी जाएगी। फोन के 16GB RAM वाले वेरिएंट में 512 या 1TB स्टोरेज दिया दा सकता है। यह 16GB RAM के साथ आने वाला सैमसंग का पहला फोन होगा।