
Samsung Galaxy S24 Series की बैटरी, डिस्प्ले समेत कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। सैमसंग के इस अपकमिंग प्रीमियम सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह सीरीज इस साल आई Galaxy S23 Series का अपग्रेड वर्जन होगी। सैमसंग की इस सीरीज में भी तीन डिवाइसेज- Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग सीरीज के Plus और Ultra मॉडल की बैटरी कैपेसिटी इस साल आए मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी।
Ice Universe ने अपकमिंग सैमसंग Galaxy S24 Series में आने वाले Galaxy S24+ और S24 Ultra की बैटरी डिटेल लीक की है। TUV पर लिस्ट हुए इन दोनों मॉडल की बैटरी में ये इंप्रूवमेंट्स देखे जा सकते हैं। Galaxy S24+ में 4,755mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसकी टिपिकल वैल्यू 4,900mAh हो सकती है।
Breaking!
Samsung Galaxy S24+ and S24 Ultra battery information is 4755mAh and 4855mAh, and typical values are about 4900mAh and 5000mAh. pic.twitter.com/qDMjXSn8OE— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) July 31, 2023
इस साल आए Galaxy S23+ में 4,700mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, Galaxy S24 Ultra में 4,855mAh की बैटरी मिलेगी, जिसकी टिपिकल वैल्यू 5000mAh होगी। इसके अलावा ऐसी भी खबरें सामने आ रही है, अपकमिंग Galaxy S24 सीरीज में सैमसंग 65W फास्ट चार्जिंग फीचर दे सकता है।
इससे पहले Samsung Galaxy S24+ को गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है, जिसमें इसका प्रोसेसर सिंगल कोर में 2,233 स्कोर करता है, जबकि इसको मल्टी कोर में 6,661 का स्कोर मिला है। बेंचमार्क डिटेल के मुताबिक, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे क्वालकॉम साल के आखिर तक लॉन्च कर सकता है। यही नहीं, फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, Ice Universe के मुताबिक, सैमसंग की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। Samsung Galaxy S24+ में 6.65 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें Dynamic AMOLED 2X पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इसके अल्ट्रा मॉडल में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language