Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2023, 07:11 PM (IST)
Samsung rose to the top position in India's smartphone market once again.
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 1 फरवरी को आयोजित किया जाने वाला है। इस इवेंट के दौरान कंपनी Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज में तीन डिवाइस Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग अनपैक्ड इवेंट में कंपनी सिर्फ और सिर्फ Samsung Galaxy S23 Ultra फोन लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का प्रीमियम डिवाइस होगा, जिसके फुल फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 45W फास्ट चार्जिंग वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G पर महा-डिस्काउंट, Amazon का सुपर से ऊपर वाला Offer
SamMobile की लेटेस्ट रिपोर्ट में Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन 1 फरवरी लॉन्च से पहले रिवील कर दिए गए हैं। इसके अलावा टिप्सटर Abhishek Yadav ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फोन के फीचर्स लीक किए हैं। और पढें: 200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को आधी कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका, Amazon सेल का कमाल
Samsung Galaxy S23 Ultra
6.8″ QHD+ AMOLED display, 120Hz refresh rate, Gorilla glass victus 2
Snapdragon 8 Gen 2
LPDDR5
Android 13 One UI 5.0
5000mAh battery 45 watt charging
200MP HP2+12MP+10MP+10MP
12MP front
WiFi 6E
BT5.3
IP68
In-display FP
Dual speakers
8.9mm thick
233 gram— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 18, 2023
-Android 13-बेस्ड OneUI 5.1
-6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले
-रिफ्रेश रेट 120Hz
-Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
-क्वाड रियर कैमरा सेटअप
-200MP HP2 का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-45W फास्ट चार्जिंग
लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन फोन Android 13-बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा। इस फोन में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और इसमें Gorilla glass victus 2 प्रोटेक्शन मिलेगी। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ LPDDR5 RAM मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 200MP HP2 का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 10MP का तीसरा और 10MP का चौथा कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा। वॉटर रसिस्टेंस के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलेगी।