19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरे में आई दिक्कत, यूजर्स कर रहे रिपोर्ट

Samsung के हाल में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra के कैमरे में आए एक बग को कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं। इस बग की वजह से इस फ्लैगशिप फोन के कैमरे से लिए गए वीडियो में स्टेब्लाइजेशन की दिक्कत हो रही है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 20, 2023, 09:20 AM IST

Galaxy-S23-Ultra-3
India records 1.4 times more sales of Galaxy S23 series than predecessor: Samsung

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S23 Series को हाल ही में लॉन्च किया गया है।
  • सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ आता है।
  • कई यूजर्स को इसके कैमरे में आए एक बग को रिपोर्ट कर रह हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरा को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की है। इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुई सैमसंग की इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में 200MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा में स्टेब्लाइजेशन की दिक्कतों को यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी का यह फोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर जैसे कई फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है।

कैमरा स्टेब्लाइजेशन में आ रही दिक्कत

Galaxy S23 Ultra बाजार में उपलब्ध सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में से एक है। इस फोन की तुलना iPhone 14 Pro Max से है। कई यूजर्स ने सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा से ली गई फोटो में स्टेब्लाइजेशन का बग रिपोर्ट किया है। यूजर्स को कैमरा से ली गई तस्वीर में दिक्कत आ रही है। इस फोन के बैक में चार कैमरे दिए गए हैं। फोन के प्राइमरी कैमरा में OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर दिया गया है।

यूजर्स के एक्सपीरियंस के हिसाब से सैमसंग ने फोन के कैमरा के एल्गोरिदम में कई बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से यूजर्स को बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस मिलता है। इस फोन में OIS टेक्नोलॉजी को भी अपग्रेड किया गया है, ताकि यूजर्स फोन के कैमरे से अच्छी तस्वीर क्लिक कर सके। इस नए बग की वजह से Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में स्टेब्लाइजेशन की दिक्कत आ रही है।

Galaxy S23 Ultra के फीचर्स

Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.8 इंच का डायनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 1440 x 3088 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्लस का प्रोटेक्शन, ग्लास बैक और एलुमीनियम फ्रेम वाला बॉडी मिलता है।

TRENDING NOW

सैमसंग के इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 10MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो, 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 40MP का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language