
Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। लेटेस्ट लीक के जरिए जानकारी मिली है कि सैमसंग का यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह जानकारी Flipkart लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। साथ ही टिप्सटर ने इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत को भी रिवील कर दिया है। बता दें, यह फोन इससे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। इसके अलावा, हाल ही में इसके रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे, जिसमें इस फोन का डिजाइन Samsung Galaxy S23 की तरह ही दिख रहा है। आइए जानते हैं फोन की लॉन्च डिटेल।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि Samsung के नए फोन को Flipkart के जरिए टीज किया गया है। टिप्सटर ने ट्वीट में इस लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है ‘The Best Got Better Big Festive Surprise of 2023 Coming Soon’। अटकलें लगाई जा रही कि यह फोन Samsung Galaxy S23 FE हो सकता है। इसके अलावा, टिप्सटर ने फोन के सभी फीचर्स भी ऑनलाइन लीक कर दिए हैं।
Samsung Galaxy S23 FE 5G may launch soon in India product page is live now on Flipkart.
Specifications
📱 6.3″ FHD+ OLED display
120Hz refresh rate
🔳 2.99GHz processor
🍭 Android 13
🔋 4370mAh battery
📸 50MP+12MP+8MP rear camera
📷 10MP front camera
– 8.2mm thickness
– 210… pic.twitter.com/ofmY32mlVP— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 12, 2023
टिप्सटर के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एफ23 एफई (Fan Edition) मॉडल 6.3 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले से लैस होगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन 2.99GHz प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM मिलेगा। स्टोरेज के लिए इसमें 128GB और 512GB के ऑप्शन शामिल होंगे। सैमसंग फोन Android 13 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ कैमरा सेटअप में 12MP का सेकेंडरी Qj 8MP का तीसरा कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,500mAh की होगी। साथ ही यह फोन 8.2mm मोटा और 210 ग्राम हल्का होगा।
जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने फोन की कीमत भी लीक की है। फोन के 128GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये हो सकती है, वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट 59,999 रुपये का हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language