
पिछले काफी समय से Samsung Galaxy S23 FE चर्चा में बना हुआ है। Galaxy S Series के इस नए स्मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने नए FE स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना को खारिज कर दिया है। वहीं, कुछ में कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा। इन रिपोर्ट्स के बीच एक लेटेस्ट ब्लॉग में बताया गया है कि Galaxy S23 FE को इस साल यानी 2023 के अंत में लॉन्च किया जाएगा। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
हालिया कोरियन ब्लॉग की मानें तो Samsung Galaxy S23 FE फोन को कंपनी इस साल की चौथी तिमाही (Q4 2023) में लॉन्च करेगी। Sisa Journal की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग FE वेरिएंट को Galaxy A54 और फ्लैगशिप फोन S23 के बीच आ रहे गैप को कम करने के लिए लॉन्च करेगा।
बता दें कि कंपनी ने इस साल Galaxy A7x Series को इस साल के अंत में लॉन्च करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया है। इस कारण ही Galaxy A54 और फ्लैगशिप फोन S23 के बीच गैप को कम करने के लिए कंपनी FE फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
हालांकि, अभी तक सैमसंग की ओर से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लॉन्च टाइमलाइन के अलावा, स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। कंपनी ने कथित तौर पर प्रोडक्ट को अंतिम रूप दे दिया है और अब उत्पादन के लिए जरूरी सेक्शन के लिए भागीदारों के साथ काम कर रही है। गैलेक्सी S23 FE का बड़े पैमाने पर उत्पादन 2023 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की बात कही गई है।
रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया गया है। Galaxy S23 FE में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। हैंडसेट में OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
आगे आने वाले समय में कंपनी इसकी लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language