
कोरियन टेक जाइंट सैमसंग (Samsung) ने पिछले साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था। तब इस डिवाइस में Exynos चिपसेट दी गई थी। अब कंपनी इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। इस वेरिएंट का रजिस्ट्रेशन पेज ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है। हालांकि, इस पेज से चिप के अलावा डिवाइस के अन्य फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 21 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का वाइड, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलिफोटो सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है। इसको 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से मोबाइल में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 177 ग्राम है।
सैमसंग ने गैलेक्सी एस 21 एफई की लॉन्चिंग का ऐलान किया है, लेकिन लॉन्च डेट या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। अब तक आई लीक्स की मानें, तो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 40 हजार रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि सैमसंग Galaxy S21 FE के नए वेरिएंट के अलावा Samsung Galaxy M34 को इस हफ्ते 7 तारीख को लॉन्च करने वाला है। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, यह मोबाइल लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम 34 में फोटोग्राफी के लिए 48MP कैमरा के साथ-साथ 8MP का सेकेंडरी और 5MP का सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 13MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। इस हैंडसेट की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language