
Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को स्लिम डिजाइन के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन का वजन 180 ग्राम है। स्मार्टफोन में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में कई AI फीचर्स जैसे Object Eraser, Image Clipper और Edit Suggestion दिए गए हैं। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
सैमसंग के इस फोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू है। यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट की कीमत है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत स्मार्टफोन की सेल 23 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में फोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आया है। इसमें Light Green और Black शामिल है।
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके रियर में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा, बैक में 2MP का मेक्रो लेंस भा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 12MP के कैमरा से लैस है।
स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड One UI पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी का इन-हाउस चिपसेट Exynos 1480 दिया गया है। सैमसंग के इस 5G फोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2340 है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन सेगमेंट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई 7.2mm है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language