comscore

Samsung Galaxy M55 भारत में जल्द होगा लॉन्च, लीक तस्वीरों में दिखी फोन की पहली झलक!

Samsung Galaxy M55 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन पिछले साल मार्च में लॉ्च हुए Samsung Galaxy M54 का सक्सेसर होगा। लेटेस्ट लीक में फोन के डिजाइन की पहली झलक देखने को मिली है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2024, 04:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy M55 फोन जल्द हो सकता है लॉन्च
  • फोन की तस्वीरें हुई लीक
  • कई सर्टिफिकेशन साइट पर फोन हो चुका है स्पॉट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन इससे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है, जिसमें FCC, Geekbench और Google Play Console शामिल है। वहीं, अब लेटेस्ट लीक की मानें, तो यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। टिप्सटर ने फोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक की है। इन तस्वीरों में फोन का डिजाइन व कलर ऑप्शन देखे जा सकते हैं। साथ ही लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन की बैटरी 4,885mAh की होगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy M56 5G और Galaxy F56 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, सपोर्ट पेज लाइव

टिप्सटर Mukul Sharma ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें लीक की है। साथ ही टिप्सटर ने जानकारी दी है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लीक तस्वीरों में फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन देखा जा सकता है। कंपनी इस फोन को ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। इसके अलावा भी फोन में अन्य कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy M55 कम दाम में होगा आपका, मिल रहा बंपर ऑफर


लीक डिजाइन की बात करें, तो Samsung Galaxy M55 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसमें तीन सर्कुलर कैमरा रिंग दी जाएगी। यह कैमरा सेटअप वर्टिकली स्थित होगा। कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को जगह दी गई है।

Samsung Galaxy M55 leak specifications

फोन के लीक फीचर्स क बात करें, तो फोन में FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM दी जा सकती है। यह फोन Android 14 out-of-the-box पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, अभी कैमरा सेंसर्स की जानकारी रिवील नहीं हुई है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE और Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है। नाम से समझ आ रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy M54 5G का सक्सेसर होने वाला है, जिसे कंपनी ने पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था।