Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 08, 2024, 11:58 AM (IST)
Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। भारतीय बाजार में गैलेक्सी एम सीरीज के कई शानदार स्मार्टफोन मौजूद हैं और इन्हें लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। आज कंपनी ने इस सीरीज में दो नए हैंडसेट जोड़ दिए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को एक जैसे डिजाइन के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन्स में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट मिल रहा है। हैंडसेट फ्लेट ऐज के साथ आए हैं। फोन्स की कीमत, सेल डेट और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। आइये, जानते हैं। और पढें: 6000mAh बैटरी व 50MP कैमरा वाले Samsung Galaxy M15 5G को हर महीने 656 देकर बनाएं अपना, यहां मिलेगा ऑफर
Samsung Galaxy M55 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 29,999 रुपये में लाया गया है। इसका टॉप मॉडल 32,999 रुपये में आया है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसे दो कलर Light Green और Black में लाया गया है। और पढें: Samsung Galaxy M56 5G और Galaxy F56 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, सपोर्ट पेज लाइव
वहीं, Galaxy M15 5G के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 14,799 रुपये में आया है। यह तीन कलर ऑप्शन Celestine Blue, Stone Grey और Blue Topaz में लॉन्च हुआ है। इसकी सेल शुरू हो गई है।
बता दें कि इन दोनों फोन्स को अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। दोनों फोन्स पर HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, फ्री चार्जर भी दिया जा रहा है।
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000nits है। इसके अलावा, स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।
फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
गैलेक्सी एम सीरीज के इस दूसरे नए फोन में 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आता है। फोन में 6GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
स्मार्टफोन 50MP मेन, 5MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मेक्रो कैमरा के साथ आया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड One UI custom skin पर रन करता है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।