29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy M35 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M35 5G बाजार में Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के फोन्स को चुनौती देने आ गया है। इस हैंडसेट में बढ़िया डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक मिलती है। कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 17, 2024, 12:38 PM IST

Samsung Galaxy M35 5G

Story Highlights

  • Samsung Galaxy M35 5G लॉन्च हो गया है
  • यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स से लैस है
  • इससे Vivo और Oppo जैसे ब्रांड के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी

Samsung Galaxy M35 5G भारत में लॉन्च किया गया है। यह M-सीरीज का नया स्मार्टफोन है, जिससे मार्केट में Xiaomi, Realme, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। मेन फीचर्स की बात करें, तो नए गैलेक्सी एम35 5जी में 50MP का दमदार कैमरा दिया गया है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में Exynos 1380 प्रोसेसर भी है।

Samsung Galaxy M35 5G Specifications

AMOLED डिस्प्ले
Exynos 1380 SoC
50MP कैमरा
13MP सेल्फी कैमरा
Android 14
6,000mAh बैटरी
25W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy M35 5G लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फास्ट वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में Exynos 1380 SoC और Mali G68 MP5 GPU दिया गया है। इसमें वेपन कूलिंग चैंबर भी मिलता है, जो फोन को जल्दी गर्म नहीं होने देता है।

बढ़िया तस्वीरे क्लिक करने के लिए नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy M35 में 6,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy M35 5G Price in India

Samsung Galaxy M35 5G के 6GB+128GB, 8GB+256GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये, 21,499 रुपये और 24,499 रुपये है। इसकी सेल 20 जुलाई से Amazon पर शुरू होगी, जहां से इसे डिस्काउंट ऑफर के साथ 15,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

TRENDING NOW

हाल ही में लॉन्च किया यह फोन

याद दिलाते चलें कि सैमसंग ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस डिवाइस में 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले और 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language