08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M Seires में एक नया स्मार्टफोन आ गया है। कंपनी ने आज 6000mAh बैटरी के साथ इसे पेश किया है। स्मार्टफोन में 50MP कैमरे के साथ कई धांसू फीचर्स मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 07, 2023, 02:07 PM IST

Samsung Galaxy M34 5G

Story Highlights

  • Samsung Galaxy M34 5G फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है।
  • इसकी सेल अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।
  • फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन आज काफी लंबे इंजतार के बाद भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 6000mAh बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन के कई फीचर्स अमेजन लिस्टिंग के जरिए कन्फर्म कर दिए थे। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के इस नए 5G फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस कई कलर ऑप्शन में आया है। आइये, इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G Price in India

Samsung Galaxy M34 5G को भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये में आया है। फोन आज दोपहर 3 बजे से प्री-बुक किया जा सकता है। इसके लिए यूजर को केवल 999 रुपये देने होंगे।

इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी। फोन को तील कलर ऑप्शन Prism Silver, Midnight Blue और Waterfall Blue में लाया जाएगा।

फोन के स्पेसिफिकेशन

Samsung के इस नए 5G फोन में 6.5 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

फोन के बैक साइड में फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP के डेप्थ और मेक्रो सेंसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आया है। बता दें कि यही चिपसेट Galaxy M33 5G, Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G में दिया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 13 पर रन करता है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।

TRENDING NOW

सैमसंग के इस नए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language