
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 07, 2023, 08:56 AM (IST)
Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन भारत मेंआज 7 जुलाई को लॉन्च होगा। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन Samsung Galaxy M33 5G का अपग्रेड वर्जन होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। और पढें: 6000mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर वाले Samsung फोन्स पर सुपर डील, काम भाव में खरीदने का चांस
कंपनी Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को आज 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीम को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। संभावना जताई जा सकती है कि कंपनी इस फोन को सीधे Amazon India साइट पर लिस्ट कर सकती है। और पढें: Raksha Bandhan Sale: इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट करें नया स्मार्टफोन, Amazon लाया स्पेशल ऑफर
Unleash the monster with the all-new #GalaxyM34 5G. Now capture those Monster shots with ease on the go with a 50MP No Shake Cam. Don’t compromise on your entertainment with a 120Hz sAMOLED Display for a bright and vivid viewing experience even in broad daylight. pic.twitter.com/edYeBLCWYF
— Samsung India (@SamsungIndia) July 6, 2023
लीक कीमत की बात करें, तो कहा जा रहा है इस फोन को कंपनी 20,000 रुपये के आसपास लॉन्च करेगी। वहीं, Samsung Galaxy M33 5G फोन को 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
कंफर्म फीचर्स की बात करें तो कंपनी के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 50MP (OIS) का मेन कैमरा दिया जाएगा। फोन लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक करने की सुविधा देगा। इसके अलावा, फोन फन मोड जैसे कैमरा फीचर्स से लैस है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए Samsung के इस अपकमिंग 5G फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। अमेजन लिस्टिंग में फोन कई कलर ऑप्शन में दिखा रहा है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 8MP का दूसरा और 5MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है।