26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy M14 5G भारत में 17 अप्रैल को होगा लॉन्च, 14 हजार से कम की कीमत में मिलेंगे कई धाकड़ फीचर्स

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। साथ ही संकेत दिए गए हैं कि फोन की कीमत 14,000 रुपये से कम की होगी।

Published By: Manisha

Published: Apr 13, 2023, 12:51 PM IST

Samsung

Story Highlights

  • Samsung Galaxy M14 5G फोन में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
  • फोटोग्राफी के लिए मिलेगा 50MP कैमरा
  • फोन Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस होगा

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। वहीं, कुछ दिनों पहले इस फोन का सपोर्ट पेज Samsung India साइट पर स्पॉट किया गया था, जिससे इसके भारत लॉन्च के संकेत मिले थे। अब फाइनली इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India वेबसाइट पर लाइव हो गई है, जहां फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ प्रमुख स्पेसिफिकेशन को कंफर्म किया गया है। जैसे कि नाम से साफ होता है यह फोन Samsung Galaxy M13 5G का अपग्रेड वर्जन होने वाला है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा सैमसंग का यह बजट 5G फोन।

Samsung Galaxy M14 5G India Launch Date Confirmed

जैसे कि हमने बताया Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। साथ ही फोन के कई मेन फीचर्स की भी जानकारी लॉन्च से पहले साफ हो गई है। इतना ही नहीं इसमें फोन की कीमत के संकेत भी दिए गए हैं। लॉन्च डेट की बात करें, तो यह फोन भारत में 17 अप्रैल 2023 दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।

माइक्रोसाइट पर एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें फोन की कीमत के संकेत भी दिए गए हैं। पोस्टर में फोन की कीमत 13xxx लिस्ट है। इससे जाहिर होता है कि कंपनी फोन को 14,000 रुपये से कम की कीमत में लेकर आने वाली है।

साथ ही पोस्टर में फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स भी दी गई है। जैसे कि यह फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी होगी। साथ ही यह Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस होगा।

Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स

यह फोन मार्च में ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ग्लोबल वेरिएंट की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में Infinity-V नॉच डिजाइन दिया गया है, जो FHD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है।

इसके अलावा, फोन Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस बजट फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy M14 5G में 6,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language