
Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जिसे 20 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग का यह 5जी स्मार्टफोन 6.46 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इसका एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को ब्लैक और ग्रीन दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फिलहाल डिवाइस फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध हो गया है।
ऑफर्स की बात करें, ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, HDFC बैंक कार्ड के जरिए कंपनी फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
– 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-Exynos 1280 प्रोसेसर
-6GB और 8GB RAM ऑप्शन
-128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी बैक कैमरा
-6000mAh की दमदार बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB और 8GB RAM ऑप्शन दिए गए हैं। साथ ही इसमें इंटरनल स्टोरेज 128GB की है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP कैमरा मिलता है।
कंपनी ने फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर दो दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। फोन Android 13 पर काम करता है। फोन का डायमेंशन 161.7 x 77.2 x 8.8 और भार 208 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language