Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 01, 2023, 04:25 PM (IST)
Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी रिवील कर दी है। सैमसंग का यह फोन 6000mAh दमदार बैटरी के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मौजूद होगा। इस फोन को ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा सैमसंग का यह फोन। और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Samsung Galaxy F34 5G फोन पर गजब डिस्काउंट, Flipkart लाया धांसू ऑफर
भारत में Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन 7 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। जैसे कि हमने बताया इस फोन को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है। बता दें, सैमसंग का यह फोन Electric Black और Mystic Green दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। और पढें: 5000mAh बैटरी, 8GB RAM और 50MP कैमरा वाले Samsung Galaxy F34 5G पर ऑफर, Flipkart दे रहा छूट
सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी फोन में 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले में Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। कैमरे के साथ OIS सपोर्ट दिया जाएगा। यह फीचर आपको शेक-फ्री फोटे व वीडियो एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा।
इसके अलावा, फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
सैमसंग कंपनी ने कुछ समय पहले Samsung Galaxy M34 5G फोन को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये थी। नए सैमसंग फोन में टीज हुए फीचर्स काफी हद तक एम34 5जी मॉडल्स के समान है।
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन में 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन भी 50MP OIS कैमरा के साथ आता था। इसके साथ कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP कैमरा मिलता है। यह फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन की बैटरी 6000mAh की है।