comscore

Samsung Galaxy F15 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F15 5G भारत आ गया है। इस स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दमदार बैटरी के साथ-साथ प्रोसेसर और शानदार कैमरा मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 04, 2024, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F15 5G भारत आ गया है
  • इस स्मार्टफोन में sAMOLED डिस्प्ले है
  • फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F15 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन F-सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस है। मुख्य फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें MediaTek का दमदार प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, नए स्मार्टफोन में 2 दिन तक चलने वाली पावरफुल बैटरी दी गई है। इससे मिड रेंज में शाओमी (Xiaomi), वीवो (Vivo), ओप्पो (Oppo) और रियलमी (Realme) जैसे ब्रांड के हैंडसेट्स को कड़ी चुनौती मिलेगी। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 6GB RAM वाले Samsung Galaxy F15 5G को 630 में लाएं घर, Amazon का Offer

Samsung Galaxy F15 5G Specifications

1. sAMOLED स्क्रीन
2. MediaTek 6100+ प्रोसेसर
3. 50MP कैमरा
4. 13MP सेल्फी कैमरा
5. 6000mAh बैटरी
6. 128GB स्टोरेज
7. Android 14 news और पढें: 6000mAh जंबो बैटरी वाले Samsung Galaxy F15 5G फोन को सिर्फ 7999 रुपये में खरीदें, Flipkart पर गजब ऑफर

Samsung Galaxy F15 नए Android 14 बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस sAMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek 6100+ चिपसेट, 6GB तक रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

सैमसंग के नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। इसमें नाइट, पोट्रेट और लाइव मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी डिटेल

कंपनी ने गैलेक्सी एफ15 5जी में 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy F15 5G Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एफ15 के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 14,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन को आज शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

पिछले महीने लॉन्च किया यह डिवाइस

आखिर में बताते चलें कि कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने जनवरी में सैमसंग गैलेक्सी एस 24 (Samsung Galaxy S24) को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस फोन में 6.2 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है।