comscore

Samsung Galaxy F06 5G Vs Redmi 14C 5G: फीचर्स के मामले में कौन है किससे आगे, जानिए यहां

Samsung Galaxy F06 5G Vs Redmi 14C 5G: सैमसंग गैलेक्सी एफ 06 और रेडमी 14सी दोनों ही 12 हजार से कम की प्राइस रेंज में आते हैं। आइए नीचे जानते हैं दोनों डिवाइस में से कौन-सा बेहतर है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 13, 2025, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F06 5G Vs Redmi 14C 5G: 12 हजार से कम की रेंज में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है, क्योंकि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एफ 06 को उतारा है, जिसका मुकाबला Redmi 14C से है। हम इस आर्टिकल में दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आप जान सकेंगे कि कौन-सा डिवाइस बेस्ट है और किसे खरीदना फायदे का सौदा होगा। news और पढें: 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी वाला Redmi फोन केवल 541 रुपये में, कम दाम में खरीदने का सुनहरा चांस

Display

Samsung Galaxy F06 में 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इस नॉच कट आउट वाला सेल्फी कैमरा मिलता है। अब Redmi 14C की बात करें, तो इस हैंडसेट में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है। news और पढें: 50MP कैमरा, 6GB RAM और 5160mAh बैटरी वाले Redmi 14c 5G को 500 से कम में घर लाने का मौका, पाएं छूट

Processor

सैमसंग F सीरीज के मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ Mali-G57 MC2 GPU मिलता है। इसको AnTuTu पर 416,000 प्वाइंट मिले हैं। वहीं, रेडमी का मोबाइल फोन क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें Adreno GPU मौजूद है।

Camera

रेडमी 14सी में फ्लैश लाइट के साथ 50MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पोट्रेट और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। इसका वीडियो रेजलूशन 30fps पर 1080p है। इसके 8MP के फ्रंट कैमरा से बढ़िया सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसके कॉम्पिटिटर सैमसंग गैलेक्सी एफ 06 में भी 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है। इसमें भी 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें हाइपरलैप्स, प्रो मोड और एआई जोन जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं।

Battery

Samsung Galaxy F06 में 25W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जबकि रेडमी 14 सी में कंपनी ने 5160mAh की बैटरी दी है, जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इन दोनों में ही डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

OS

ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एफ 06 रेडमी 14सी से आगे है। सैमसंग के फोन में Android 15 पर काम करने वाला OS मिलता है, जबकि रेडमी के फोन में Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Price

  • Samsung Galaxy F06 5G, 4GB+ 128GB, कीमत- 9499 रुपये
  • Samsung Galaxy F06 5G, 6GB+ 128GB, कीमत- 10,999 रुपये
  • Redmi 14C 5G, 6GB+128GB, कीमत- 11,999 रुपये
  • Redmi 14C 5G, 4GB+128GB, कीमत- 10,999 रुपये
  • Redmi 14C 5G, 4GB+64GB, कीमत- 9,999 रुपये

हमारी राय

Samsung Galaxy F06 फोन 12 हजार से कम में आने वाला बेस्ट फोन है। इसमें लेटेस्ट OS के साथ-साथ 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, Redmi 14C स्मार्टफोन कई मामलों में सैमसंग के फोन से आगे है। अगर आप बड़ी बैटरी और हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले चाहते हैं और आपको एक वर्जन पुराने OS से कोई समस्या नहीं है, तो आप रेडमी 14सी को चुन सकते हैं। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5160mAh बैटरी जैसे स्पेक्स मिलेंगे।