Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 12, 2023, 08:45 PM (IST)
कोरियन कंपनी Samsung एस 23 सीरीज को लॉन्च करने के बाद अब मिड-रेंज में Galaxy A54 हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच अपकमिंग डिवाइस को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कई स्पेसिफिकेशन का पता चला है। हालांकि, लिस्टिंग से गैलेक्सी ए54 की कीमत या लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 32MP सेल्फी कैमरे और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A54 को सस्ते में लाएं घर, फटाफट चेक करें जबर Offer
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन टीना वेबसाइट पर लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर SM-A5400 है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोबाइल फोन में 4905mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, अगामी हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लेकिन, लिस्टिंग से कैमरा सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Samsung Galaxy A54 5G पर धमाल ऑफर, Flipkart दे रहा छूट
पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy A54 में Exynos 1380 चिपसेट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका साइज 6.4 इंच होगा। वहीं, यह हैंडसेट 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।
सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए54 की लॉन्चिंग या फिर कीमत के बारे में कोई में अपडेट नहीं दिया है, मगर हालियां लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन को इस महीने के अंत में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
बता दें कि सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में गैलेक्सी एस 23 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है। इस हैंडसेट में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2340x 1080 पिक्सल है। इसमें पावर के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 8GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही, फोन में 3900mAh की बैटरी मिलती है।