08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

आ रहा Samsung का तगड़ा स्मार्टफोन, तीन कैमरे और AMOLED डिस्प्ले से होगा लैस!

Samsung Galaxy A54 को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर के बारे में पता चला है। लिस्टिंग की मानें, तो अगामी डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले और एक्सीनॉज प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 12, 2023, 08:45 PM IST

samsung

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A54 को टीना सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
  • यह डिवाइस एमोलेड डिस्प्ले और एक्सीनॉज चिपसेट के साथ आ सकता है।
  • सैमसंग के नए मोबाइल फोन की कीमत मिड-रेंज में रखी जा सकती है।

कोरियन कंपनी Samsung एस 23 सीरीज को लॉन्च करने के बाद अब मिड-रेंज में Galaxy A54 हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच अपकमिंग डिवाइस को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कई स्पेसिफिकेशन का पता चला है। हालांकि, लिस्टिंग से गैलेक्सी ए54 की कीमत या लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं मिली है।

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन टीना वेबसाइट पर लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर SM-A5400 है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोबाइल फोन में 4905mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, अगामी हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लेकिन, लिस्टिंग से कैमरा सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy A54 में Exynos 1380 चिपसेट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका साइज 6.4 इंच होगा। वहीं, यह हैंडसेट 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।

कब होगी लॉन्चिंग और कितनी होगी कीमत

सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए54 की लॉन्चिंग या फिर कीमत के बारे में कोई में अपडेट नहीं दिया है, मगर हालियां लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन को इस महीने के अंत में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Samsung Galaxy S23 की डिटेल

बता दें कि सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में गैलेक्सी एस 23 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है। इस हैंडसेट में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2340x 1080 पिक्सल है। इसमें पावर के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 8GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही, फोन में 3900mAh की बैटरी मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language