comscore

Samsung Galaxy A37 की फोटो ऑनलाइन लीक, देखने को मिला फर्स्ट लुक

Samsung Galaxy A37 5G की इमेज लीक सामने आई है। इस लीक रेंडर में डिवाइस की पहली झलक देखी जा सकती है। हालांकि, इससे फोन के फीचर्स या लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Jan 29, 2026, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A37 पर काम चल रहा है। इस फोन को Samsung Galaxy A36 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है। इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। अब डिवाइस की इमेज लीक हुई हैं। इसमें डिवाइस की फ्रंट और बैक पैनल को देखा जा सकता है। इससे फ्रंट व बैक कैमरा बम्प भी रिवील हुआ है। साथ ही, फोन का कलर ऑप्शन भी देखने को मिला है। news और पढें: Samsung यूजर्स के लिए गुड न्यूज! Galaxy S26 Ultra फोन होगा सस्ता! कीमत लीक

देखने को मिली पहली झलक

Android Headlines की ओर से जारी की गई इमेज को देखें, तो Samsung Galaxy A37 को लाइट lavender कलर में देखा जा सकता है। इस फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट है। इसके बेजल पतले नजर आ रहे हैं। इसका बॉटम थोड़ा-सा मोटा है। news और पढें: Samsung Next-Generation AR Glasses 2026 में होंगे लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Credit: Android Headlines

इस हैंडसेट के राइट साइड में वॉल्यूम व पावर बटन दिए गए हैं। इनसे फोन को एक हाथ से कंट्रोल किया जा सकता है। कैमरे पर ध्यान दें, तो फोन में वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें तीन कैमरा लेंस है। इनके बगल में गोल आकार की LED लाइट भी है। नीचे की ओर कंपनी का नाम भी लिखा है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Series केस रेंडर्स में लीक, 25W Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर भी आया सामने

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सैमसंग गैलेक्सी ए37 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इस डिवाइस में एचडी डिस्प्ले मिलने की संभावना है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 16 पर काम करने वाला One UI 8.5 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

कितनी रखी जा सकती है कीमत ?

कोरियन जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए37 की कीमत या लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन को फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 30 से 35 हजार के बीच रखी जा सकती है।