
Samsung Galaxy A25 और Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ये दोनों ही फोन हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए थे। अब फाइनली कंपनी इन्हें भारत में लेकर आ रही है। ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो ये दोनों फोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आए हैं, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, गैलेक्सी ए25 फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जबकि ए15 फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इनमें 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होंगे सैमसंग के ये फोन।
Samsung India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Samsung Galaxy A25 और Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। ये दोनों ही फोन भारत में 21 दिसंबर 2023 को लॉन्च होंगे। सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं बल्कि अपने ट्वीट में कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट का लिंक शेयर किया है।
A new kind of awesome will be here before the New Year! Dropping soon on 21st Dec at 12:30pm.
Register today https://t.co/XegCOeFfl0. #MyKindOfAwesome #GalaxyA #Samsung pic.twitter.com/eOPiyfdzT2— Samsung India (@SamsungIndia) December 18, 2023
ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy A25 और Galaxy A15 5G फोन में 6.5 इंच का full-HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में 1000 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलाव, सैमसंग गैलेक्सी ए25 फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जबकि गैलेक्सी ए15 5जी फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आया है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी फोन में कंपनी ने OIS सपोर्ट दिया गया है। वहीं, इस फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language