
Samsung Galaxy A25 और Galaxy A15 5G आज भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। गैलेक्सी ए सीरीज के कई स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब कंपनी ने दो अन्य फोन्स लिस्ट में जोड़ दिए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स 5G सपोर्ट के साथ आए हैं। Galaxy A15 5G को कंपनी के लोकप्रिय स्मार्टफोन Galaxy A14 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आए हैं। इसके अलावा, सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। आइये, फोन्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Samsung Galaxy A15 की कीमत 19,499 रुपये से शुरू है। यह 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 22,499 रुपये में आया है। SBI के कार्ड पर 1500 रुपये का कैशबैक ऑफर है।
Galaxy A25 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 26,999 रुपये में पेश किया है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में लाया गया है। SBI के कार्ड पर 3000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। दोनों स्मार्टफोन्स तीन-तीन कलर ऑप्शन में आते हैं।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का Super AMOLE डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ मेन कैमरा मिल रहा है। 50MP के मेन कैमरे के अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा लेंस लगा है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में Exynos 1280 octa-core प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Galaxy A15 5G की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन 50MP मेन, 5MP अल्ट्रा वाइड और 2MP के तीसरे सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए इसमें भी 13MP का कैमरा मिल रहा है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
दोनों फोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये Android 14 पर बेस्ड One UI 6 पर रन करते हैं।
बेहतर फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन्स में इमेज इरेजर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी मदद से आप किसी भी फोटो से किसी को भी रिमूव कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language