comscore

Samsung Galaxy A25 5G का ऐसा होगा डिजाइन, रेंडर्स और खास स्पेसिफिकेशन लीक

Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इससे हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा हो गया है। फोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 09, 2023, 11:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A25 5G फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
  • फोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। सबसे पहले जून में CAD बेस्ड डिजाइन रेंडर लीक हुए थे। Galaxy A Series स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है। फोन की डिटेल आए दिन लीक हो रही है। अब लेटेस्ट लीक में फोन के नए रेंडर सामने आए हैं। इसमें स्मार्टफोन का डिजाइन, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन का पता चला है। news और पढें: Samsung Galaxy A53 5G Vs Galaxy A54 5G: सैमसंग के इन दोनों फोन में क्या है अंतर?

Samsung Galaxy A25 5G Design Renders

लोकप्रिय सोर्स Android Headlines citing की लेटेस्ट लीक में स्मार्टफोन की कई डिटेल सामने आई है। लीक रेंडर्स में अपकमिंग बजट मिड रेंज स्मार्टफोन की झलक दिखी है। इस रेंडर्स ने डिजाइन की अधिक डिटेल दी है। रेंडर्स के अनुसार, Galaxy A25 5G फोन के फ्रंट में डिस्प्ले पर डॉट की तरह नॉच मिल रहा है। स्मार्टफोन के बैक में तीन कैमरा सेंसर देखने को मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। news और पढें: Samsung ला रहा है दो स्मार्टफोन, मार्च के अंत तक होंगे लॉन्च, ये होंगे स्पेसिफिकेशन और खूबियां

तीन सेंसर के अलावा फोन के बैक में LED फ्लैश देखने को मिल रहा है। नीचे की तरफ सैमसंग की ब्रांडिंग दी गई है। चार कलर के अलग-अलग रेंडर आए हैं। फोन Lime Green, Light Blue, Blue-Gray और Black कलर ऑप्शन में दिखा है।

स्मार्टफोन का साइज 162 x 77.5 x 8.3mm है। कंपनी ने पावर बटन और आवाज बढ़ाने और कम करने के लिए बटन राइट साइड में दी है। पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।

फोन में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर स्पॉट किया जा चुका है। लिस्टिंग ने यह कन्फर्म कर दिया है कि फोन 5G और NFC कनेक्टिविटी के साथ आएगा। लिस्टिंग में यह भी खुलासा हो गया है कि फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

इसके अलावा, अन्य लीक से पता चला है कि फोन 6.44 इंच वाले डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें सैमसंग का इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। हैंडसेट 8GB RAM के साथ आ सकता है। डिवाइस One UI 6.0 या One UI 6.1 पर रन करेगा।

फोन की लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसे 2024 में पेश किया जा सकता है।