comscore

Samsung Galaxy A24 फोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह हैंडसेट बढ़िया डिस्प्ले से लैस है। इसमें 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 19, 2023, 06:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है।
  • इस मोबाइल में 50MP का कैमरा दिया गया है।
  • मोबाइल फोन की कीमत 200 यूरो (लगभग 18000 रुपये) रखी जा सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

कोरियन कंपनी सैमसंग ने A-सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A24 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में एसएमोलेड डिस्प्ले के साथ-साथ 8 कोर चिपसेट और 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं डिवाइस के फीचर और कीमत के बारे में… news और पढें: Samsung Galaxy A24 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy A24 के स्पेसिफिकेशन

  • sAMOLED स्क्रीन
  • 8-कोर प्रोसेसर
  • 50MP कैमरा
  • 13MP सेल्फी कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी
  • 25W फास्ट चार्जिंग

कंपनी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए24 में 6.5 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसका बॉटम थोड़ा मोटा है और इसके पारवर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। यह मोबाइल लेटेस्ट Android 13 पर काम करता है। news और पढें: Samsung Galaxy A24 फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, कंपनी की साइट पर दिखा सपोर्ट पेज!

प्रोसेसर

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन में 8-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही हैंडसेट में 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। news और पढें: Samsung Galaxy A24 के फीचर लीक, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिल सकता है 50MP का कैमरा

कैमरा सेक्शन

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। जबकि सेल्फी के लिए डिवाइस में 13MP का कैमरा मौजूद है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, 4G, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक मिलता है।

कितनी है कीमत

सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए24 की कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की है, मगर इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि फोन को 6GB+128GB स्टोरेज और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। पिछली लीक्स की मानें, तो इस फोन की शुरुआती कीमत 200 यूरो यानी करीब 18,000 रुपये रखी जा सकती है।