Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 24, 2024, 10:02 AM (IST)
Samsung Galaxy A06 के 4G मॉडल को इस साल अगस्त में पेश किया गया था। अब कंपनी इस हैंडसेट के 5G वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को सर्टिफिकिशन वेबसाइट Wi-Fi Alliance पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से डिवाइस की कनेक्टिविटी डिटेल मिली है। हालांकि, इससे फोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Samsung Galaxy A06 5G: 10,000 से भी कम मिल रहा सैमसंग का 5G फोन, फेस्टिवल ऑफर
GSM Arena की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A06 5G को Wi-Fi Alliance पर देखा गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि है डिवाइस का मॉडल नंबर SM-A066B/DS है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाईफाई (2.4GHz और 5GHz) मिलेगा। इसमें लो-एंड चिपसेट मिलेगी। वहीं, यह फोन Android 14 बेस्ड OS पर काम करेगा। और पढें: Samsung Galaxy A06 5G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग गैलेक्सी ए06 5जी में 4G मॉडल वाले फीचर्स मिल सकते हैं। यदि यह जानकारी सही होती है, तो नए स्मार्टफोन में LCD एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसमें 25w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। और पढें: Samsung Galaxy A06 5G फोन की कीमत हुई लीक, भारत में जल्द होगा लॉन्च!
फोटो क्लिक करने के लिए सैमसंग के नए स्मार्टफोन के रियर में 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए06 5जी की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो हैंडसेट को नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट की कीमत बजट सेगमेंट में होगी। इसे कई कलर में खरीदा जा सकेगा।
गैलेक्सी ए06 5जी के अलावा सैमसंग इस समय अपनी फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी एस 25 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस 25, गैलेक्सी एस 25 प्लस और गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा को उतारा जाएगा, जिनमें AI फीचर्स से लेकर एचडी एमोलेड डिस्प्ले तक मिलेगा।