comscore

Samsung Galaxy A06 5G फोन की कीमत हुई लीक, भारत में जल्द होगा लॉन्च!

Samsung Galaxy A06 5G फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लीक में फोन की कीमत सामने आ चुकी है। यहां जानें सभी जरूरी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 19, 2025, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A06 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हो चुका है, जिसके जरिए फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही यह फोन One UI 7 पर काम कर सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy A06 5G: 10,000 से भी कम मिल रहा सैमसंग का 5G फोन, फेस्टिवल ऑफर

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Samsung Galaxy A06 5G फोन की कीमत लीक कर दी है। टिप्सटर ने फोन का ऑफिशियल दिखने वाला एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फोन की कीमत भी लिस्ट है। पोस्टर के मुताबिक, यह फोन 10,499 रुपये की कीमत में आ सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy A06 5G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Samsung Galaxy A06 (4G variant) को 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जिसमें फोन का 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। पोस्टर के मुताबिक, सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4 साल तक का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स मिल सकते हैं। इसके साथ फोन में Samsung Care+ का सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Galaxy A06 5G specifications (expected)

टिप्सटर ने फोन के कुछ फीचर्स भी ऑनलाइन लीक किए हैं। लीक के मुताबिक, सैमसंग के फोन में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 4GB RAM मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह फोन Android 15 बेस्ट One UI 7 पर भी काम कर सकता है।