
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 19, 2025, 12:54 PM (IST)
Samsung Galaxy A06 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हो चुका है, जिसके जरिए फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही यह फोन One UI 7 पर काम कर सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Samsung Galaxy A06 5G: 10,000 से भी कम मिल रहा सैमसंग का 5G फोन, फेस्टिवल ऑफर
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Samsung Galaxy A06 5G फोन की कीमत लीक कर दी है। टिप्सटर ने फोन का ऑफिशियल दिखने वाला एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फोन की कीमत भी लिस्ट है। पोस्टर के मुताबिक, यह फोन 10,499 रुपये की कीमत में आ सकता है। और पढें: Samsung Galaxy A06 5G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy A06 will cost 💰 ₹10,499 including card offers in India.
और पढें: Samsung Galaxy A06 5G नए साल में लेगा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट
📲 HD LCD 90Hz display 🥲
🔳 MediaTek Dimensity 6300
🍭 Android 15 One UI 7
⚡ No, Adapter in the box ❌#SamsungGalaxyA06 pic.twitter.com/6EHHS54qyj— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 18, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Samsung Galaxy A06 (4G variant) को 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जिसमें फोन का 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। पोस्टर के मुताबिक, सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4 साल तक का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स मिल सकते हैं। इसके साथ फोन में Samsung Care+ का सपोर्ट मिलेगा।
टिप्सटर ने फोन के कुछ फीचर्स भी ऑनलाइन लीक किए हैं। लीक के मुताबिक, सैमसंग के फोन में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 4GB RAM मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह फोन Android 15 बेस्ट One UI 7 पर भी काम कर सकता है।