
Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन को कुछ समय पहले Samsung Galaxy A05 के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। वहीं अब कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए05एस स्मार्टफोन (Samsung Galaxy A05s India launch) को भारत में लॉन्च करने वाली है। बता दें, यह कंपन का बजट रेंज स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ने सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा यह फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा यह फोन।
कंपनी Samsung Galaxy A05s फोन को भारत में 18 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इस फोन को ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर भी लॉन्च के वक्त दिया जाएगा।
-6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर
-6GB RAM और 128GB स्टोरेज
-50MP रियर कैमरा
-5000mAh बैटरी
-25W फास्ट चार्जिंग
जैसे कि हमने बताया कंपनी Samsung Galaxy A05s फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में इस फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी अज्ञात नहीं है। ग्लोबल वेरिएंट में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ डिस्प्ले में सेल्फी के लिए नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड क जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए05एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ फोन में 2MP का डेप्थ और 2MP का ही मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13MP कैमरा से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेडे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language