
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन को Google Play Console पर देखा गया है, जहां फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। यह Galaxy A04 बजट स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा। सैमसंग के इस अपकमिंग बजट फोन का रेंडर भी लीक हुआ है, जिसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप के साथ-साथ फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच फीचर देखने को मिलेगा। गूगल प्ले कंसोल पर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम, सीपीयू, डिस्प्ले, प्रोसेसर आदि की जानकारियों का खुलासा हुआ है।
Samsung के इस फोन को Google Play Console पर SM-A055F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। सैमसंग का यह बजट फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek MT6769V/WY (MediaTek Helio G85) प्रोसेसर मिल सकता है।
Samsung Galaxy A05 (संभावित फीचर्स) | |
डिस्प्ले | HD+ LCD |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G85 |
स्टोरेज | 4GB RAM + 128GB |
बैटरी | 5000mAh, USB Type C |
कैमरा | 50 MP + 2MP, फ्रंट- 5MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 |
फोन के डिजाइन की बात करें तो इसका बैक पैनल पूरी तरह से फ्लैट होगा। इसमें लाइनिंग वाला टेक्सचर देखा जा सकता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश लाइट देखी जा सकती है। वहीं, फ्रंट पैनल में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच फीचर मिलेगा। इसके फ्रंट पैनल में मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं, जो दर्शाते हैं कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो कम होगा। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन को सपोर्ट कर सकता है।
सैमसंग के इस फोन के पिछले वर्जन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का PLS LCD डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 720×1600 पिक्सल है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह फोन ऑक्टाकोर Helio P35 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB RAM + 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और एक मैक्रो कैमरा मिलता है। इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language