
Redmi Note 13R Pro 5G स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन से लेकर कलर ऑप्शन, तक कई डिटेल सामने आ गई है। Xiaomi की सब ब्रांड Redmi ने सितंबर में चीन में तीन Redmi Note 13 5G Series लॉन्च की थी। इसमें तीन हैंडसेट Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G शामिल हैं। अब कंपनी जल्द इसमें एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 13R Pro 5G लॉन्च करने वाली है। इसे हाल में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन के खास फीचर्स सामने आ गए हैं। आइये, जानते हैं।
91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 13R Pro 5G को China Telecom ई-कॉमर्स पोर्टल पर स्पॉट किया है। रिपोर्ट की माने तो रेडमी के इस अपकमिंग फोन में MediaTek MT6833P प्रोसेसर मिलेगा, जो कि MediaTek Dimensity 6080 SoC है।
फोन के डिजाइन रेंडर में फोन गोल्ड कलर ऑप्शन में दिखा है। फोन फ्लैट एज डिजाइन में है। रेंडर में खुलासा हुआ है कि फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाले इस फोन के सेंटर में पंच होल दिया गया है। उम्मीद है कि इस फोन में भी सीरीज के अन्य हैंडसेट की तरह OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Redmi Note 13R Pro के बैक पैनल पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल है। इसमें राइट साइड पर पावर और आवाज कम-ज्यादा करने के लिए बटन दिया गया है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक देखने को मिल रहा है। नीचे दी तरह माइक्रोफोन, USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है।
फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस होने की उम्मीद है। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए यह 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है।
लिस्टिंग के अनुसार, फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत RMB 1999 (लगभग 23000 रुपये) हो सकती है। सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language