
Redmi Note 13 सीरीज पिछले महीने चीनी मार्केट में लॉन्च हुई थी। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं। चीन लॉन्च के बाद कहा जा रहा है कि रेडमी के ये फोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के जरिए जानकारी मिली है कि इस सीरीज का प्रीमियम डिवाइस रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि यह फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। जैसे कि हमने बताया रेडमी नोट 13 सीरीज चीन में दस्तक दे चुकी है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन सीरीज का प्रीमियम डिवाइस है, जो कि 200MP कैमरे के साथ आता है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो मॉडल नंबर 23090RA98I के साथ एक फोन BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बता दें, यह मॉडल नंबर Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन का है। चीनी लॉन्च से पहले इस मॉडल नंबर ‘C’ अल्फाबेट देखा गया था। वहीं, ग्लोबल लॉन्च से जुड़ी जानकारी में यह मॉडल नंबर G अल्फाबेट के साथ लिस्ट हुआ था। वहीं, बीआईएस लिस्टिंग में स्पॉट हुए मॉडल नंबर में 1 अल्फाबेट देखा जा सकता है, जो कि इसके ‘इंडिया’ लॉन्च का संकेत देता है।
जैसे कि हमने बताया Redmi Note 13 सीरीज चीन में दस्तक दे चुकी है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ फोन लॉन्च किए थे, जिसमें प्रो प्लस प्रीमियम मॉडल है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,740 रुपये) से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें, तो प्रीमियम मॉडल में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही फोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर से लैस है।
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसके साथ फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटो की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक , यूट्यूब और X पर फॉलो करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language