
Redmi Note 13 Pro+ को कुछ महीने पहले चीन में पेश किया था। अब यह डिवाइस नए साल में भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कैमरे की जानकारी मिली है। इसके साथ ही हैंडसेट की बैटरी डिटेल भी सामने आई है, लेकिन इससे फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है।
Flipkart की लिस्टिंग के अनुसार, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 4 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 200MP का कैमरा दिया जाएगा। इसमें 1.5के रेजलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे इसकी बैटरी केवल 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।
रेडमी के नए स्मार्टफोन में MediaTek 7200 Ultra प्रोसेसर मौजूद होगा, जिससे स्मूथ वर्किंग एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, इसको IP68 की रेटिंग भी मिली है।
अन्य फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 40 हजार से 45 हजार रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है।
आखिर में बताते चलें कि रेडमी 13सी को इस महीने लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है। यह मोबाइल फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट और 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।
इस मोबाइल में 6.74 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले मौजूद है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language