Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 30, 2023, 12:53 PM (IST)
Redmi Note 12T Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 12 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन 144Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,080mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए फोन में डुअल-स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मिलते हैं। और पढें: Redmi 15R 5G के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक, कीमत भी हुई रिवील
-6.6-इंच डिस्प्ले और पढें: Redmi 15 5G की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
-MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर और पढें: 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ Redmi 15 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक और टॉप फीचर्स
-12GB RAM
-512GB स्टोरेज
-64MP बैक कैमरा
-5,000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Redmi Note 12T Pro फोन 6.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2,460×1,080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके साथ इसमें HDR10 सपोर्ट, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो व Dolby Vision सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, यह फोन 4nm MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ कंपनी ने 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 12टी प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,080mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर 1.35 कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
स्मार्टफोन की कीमतों की बात करें, तो रेडमी नोट 12टी प्रो फोन CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपये) है। टॉप 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को Carbon black, Ice Fog White और Harumi Blue कलर ऑप्शन पेश किए हैं। इनकी सेल 31 मई यानी कल से शुरू होगी। फिलहाल फोन के भारत लॉन्च की जानकारी रिवील नहीं की गई है। माना जा रहा है कि भारत में इस फोन को Redmi K60i के नाम से पेश किया जा सकता है।