
Redmi Note 12 4G Series को इस महीने के आखिर में 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। रेडमी पहले ही Note 12 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर चुका है। अब चीनी ब्रांड Redmi Note 12 सीरीज के एक और फोन Note 12S पर काम कर रहा है। इस स्मार्टफोन के बारे में पहले भी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आए थे। अब इस स्मार्टफोन को सिंगापुर की सर्टिफिकेशन वेबसाइट IMDA पर देखा गया है, जिसमें फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इससे पहले इस फोन को FCC और EEC सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा जा चुका है, जहां फोन के अहम फीचर्स रिवील हो चुके हैं।
सिंगापुर की सर्टिफिकेशन वेबसाइट IMDA लिस्टिंग में रेडमी के इस फोन की Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की जानकारी सामने आई है। इसमें फोन के किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल नहीं आई है। रेडमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन IMDA पर मॉडल नंबर 2303CRA44A के साथ लिस्ट हुआ है। पहले आ चुके लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन Redmi Note 11S का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन के अन्य फीचर्स Redmi Note 11S की तरह ही हो सकते हैं।
रेडमी का यह बजट 4G स्मार्टफोन 6.43 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम कर सकता है।
Redmi Note 12S के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP के दो कैमरे मिलेंगे, जिनमें एक डेप्थ और एक मैक्रो सेंसर होगा। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा। इस स्मार्टफोन में भी Note 11S की तरह 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language