09 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi Note 12S के फीचर्स लीक, 108MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

Redmi Note 12 Series में एक और फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। चीनी ब्रांड इस अपकमिंग स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। एक लीक रिपोर्ट में फोन के प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 03, 2023, 04:51 PM IST

Redmi

Story Highlights

  • Redmi Note 12S के बारे में लीक रिपोर्ट सामने आई है।
  • यह स्मार्टफोन अगले महीने ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है।
  • फोन में 108MP कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Redmi Note 12 Series को साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा गया है। चीनी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन सीरीज को पिछले साल दिसंबर में घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। रेडमी अब जल्द ही इस सीरीज के एक और फोन पर काम कर रही है। इस सीरीज के Redmi Note 12S के बारे में जानकारी सामने आई है। रेडमी इस फोन को अगले महीने यूरोप समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है।

एक टिप्स्टर ने रेडमी के इस अपकमिंग फोन के बारे में कई जानकारियां शेयर की है, जिसमें Redmi Note 12S का कोडनेम “Sea” और “Ocean” शामिल हैं। Sea कोडनेम वाला स्टैंडर्ड यानी बेस मॉडल होगा जबकि Ocean इसका NFC वेरिएंट होगा।

टिप्स्टर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन MediaTek के चिपसेट के साथ आएगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि चीनी ब्रांड इस फोन को 4G या 5G में से किस नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन मई के दूसरे सप्ताह में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

Redmi Note 11S के फीचर्स

पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 11S की तरह ही इस फोन में भी 108MP कैमरा दिया जा सकता है। Note 11S में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 11S के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का मैक्रो और डेप्थ कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

TRENDING NOW

रेडमी का अपकमिंग फोन इसके मुकाबले अपग्रेडेड प्रोसेसर के साथ आ सकता है। हालांकि, रेडमी के इस फोन को फिलहाल किसी सर्टिफिकेशन साइट पर नहीं देखा गया है, जिसकी वजह से इसके फीचर्स रिवील नहीं हुए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language