
पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने नोट 12 सीरीज के नए हैंडसेट Redmi Note 12R Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फोन 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें OLED डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक मिलती है। आइए डिटेल में जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
रेडमी के इस स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.67 इंच, रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें पावर के लिए Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट के साथ-साथ 12GB LPDDR4X RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
रेडमी नोट 12आर प्रो के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। जबकि रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए नए स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें डुअल सिम, 5जी, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और USB Typ-C पोर्ट दिया गया है। इसको IP53 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर व डस्ट रसिस्टेंट है।
कंपनी ने इस मोबाइल में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी है। इसका वजन 188 ग्राम और साइज 165.88×76.21×7.98mm है।
Redmi Note 12R Pro को सिंगल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 1999 चीनी युआन (लगभग 23,649 रुपये) तय की गई है। इसे ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर में अवेलेबल कराया गया है। हालांकि, यह जानकारी अभी तक नहीं मिली है कि इसे भारतीय बाजार में कब तक पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि शाओमी ने मार्च में Redmi Smart Fire TV को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो इस टीवी में 32 इंच की स्क्रीन है। इसका रेजलूशन 1366×768 पिक्सल है। इसमें Fire OS 7 का सपोर्ट दिया गया है। टीवी में Netflix, Disney+ Hotstar और Apple TV जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है।
इतना ही नहीं नए स्मार्ट टीवी में Dolby audio से लैस 20W का दमदार स्पीकर भी दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई, एवी इनपुट, हेडफोन जैक और यूएसबी व एचडीएमआई जैसे पोर्ट्स दिए गए हैं। इसका वजन 3.9 किलोग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language