
Xiaomi इस महीने के आखिर में Redmi Note 12R Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन के प्रोसेसर, स्टोरेज, डिस्प्ले आदि की जानकारी लीक हुई है। यह स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Series का अपग्रेडेड मॉडल होगी। कंपनी ने इस फोन को पोस्टर टीज किया है। साथ ही, फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। रेडमी का यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा।
Redmi Note 12R Pro 5G स्मार्टफोन को 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस फोन को घरेलू बाजार में उतारने वाली है। Redmi Note 12 सीरीज को कंपनी ने पिछले साल चीन में उतारा था। यह फोन स्टैंडर्ड Redmi Note 12 का अपग्रेड मॉडल होगा। fonearena की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 12R Pro में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 5G प्रोसेसर, 12GB RAM, 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
रेडमी के इस बजट 5G स्मार्टफोन के लीक हुए पोस्टर के मुताबिक, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। रेडमी का यह फोन Redmi Note 12 की तरह ही दिखेगा। फोन में OLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसके साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को तीन कलर वेरिएंट्स- गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक में पेश किया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
इस फोन के पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप और डाउन बटन्स दिए जाएंगे, जो फोन के राइट साइड में मिलेंगे। फोन के बैक में डुअल कैमरा के साथ-साथ LED फ्लैश भी दिया जाएगा। Redmi Note 12R Pro के बैक में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस बजट फोन की कीमत CNY 1,500 (लगभग 18,000 रुपये) हो सकती है। फोन को 8GB और 12GB RAM के साथ-साथ 128GB और 256GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language