
Redmi Note 12 Series में एक और स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। चीनी कंपनी इस सीरीज में Note 12R बाजार में उतारने वाला है, जिसे हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। यह फोन चीन में पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 12 Series का अगला मॉडल होगा। इस सीरीज को साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में भी पेश किया जा चुका है। इससे पहले चीन में कंपनी ने Redmi Note 12R Pro को भी पिछले महीने पेश किया है, जो 6.67 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है।
Redmi Note 12R को चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर देखा गया है। लोकल वेबसाइट TechGoing ने रेडमी के अगले स्मार्टफोन की लिस्टिंग का पता लगाया है। चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर फोन की लिस्टिंग बताती है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग में इस फोन का मॉडल नंबर 23076RA4BC है। यह 6.79 इंच के FHD+ रेजलूशन वाले IPS डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल है और इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC दिया जाएगा, जिसके लिए लिस्टिंग में SM4450 मेंशन किया गया है।
रेडमी के इस अपकमिंग फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 2MP का मैक्रो या डेप्थ सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है।
Redmi Note 12R के मुख्य फीचर्स के अलावा इसके कलर ऑप्शन्स और कीमत की भी डिटेल लीक हुई है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और स्काई फैंटसी कलर में आ सकता है। इसे 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत CNY 1099 (लगभग 12,500 रुपये) होगी। इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 1199 (लगभग 13,700 रुपये), CNY 1599 (लगभग 18,200 रुपये) और CNY 1799 (लगभग 20,500 रुपये) हो सकती है।
पिछले महीने चीनी बाजार में लॉन्च हुए Redmi Note 12R Pro के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.67 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है इस फोन के बैक में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language