
Redmi Note 12 सीरीज को भारतीय बाजार में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया और अब इस सीरीज के एक नए स्मार्टफोन की जानकारी सामने आई है। इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन शामिल होने जा रहा है, जिसका नाम Redmi Note 12 4G होगा। इससे पहले भारत में तीन स्मार्टफोन पेश किए जा चुके हैं, जो 5G को सपोर्ट करते हैं। यह मोबाइल 4G सपोर्ट के साथ आएगा। इस लेटेस्ट मोबाइल की लॉन्चिंग भारतीय और ग्लोबल मार्केट में की जाएगी।
XiaomiUI ने IMEI database में रेडमी नोट 12 4G के इंडियन और ग्लोबल वेरिएंट को स्पॉट किया है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में बताया है कि यह हैंडसेट उन देशों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जहां फुल 5G का फुल कवरेज नहीं पहुंचा है। भारत के अलावा यह चीन में भी लॉन्च हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, IMEI database में अभी 3 मॉडल्स को देखा है, जिसमें दो मॉडल्स Redmi Note 12 4G वेरिएंट के हैं और ये नंबर 23021RAAEG और 23028RA60L हैं। NFC का अलग वर्जन है और उसका कोडनेम tapas होगा। XiaomiUI की रिपोर्ट के मुताबिक, Note 12 4G में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसपर MIUI 14 काम करेगा।
रेडमी नोट 12 के लेटेस्ट फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इसके टॉप वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगी। इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले और MediaTek Helio G99 चिपसेट देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें गेमिंग के लिए कूलिंग सिस्टम होगा या फिर वर्चुअल रैम का फीचर मिलेगा, उसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
इससे पहले Redmi Note 12 Turbo के बारे में जानकारी सामने आई थी। यह एक स्पीड डेडिकेटेड स्मार्टफोन होगा। इसकी जानकारी टिप्स्टर Kacper Skrzypek शेयर कर चुके हैं। इसका कोडनेट मार्बल होगा। इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह Redmi Note 12 Pro Speed एडिशन होगा। हालांकि अभी इन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की डेट या टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language