
Redmi ने ग्लोबल मार्केट में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और इनके नाम Redmi A2 व Redmi A2 Plus हैं। ये दोनों ही हैंडसेट बजट फ्रेंडली हैं। इन स्मार्टफोन में बेहतर स्पेसिफिकेशन दिए हैं। इनमें MediaTek Helio G36 chipset और 5000mAh battery दी गई है। शाओमी के ये लेटेस्ट बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन हैं। आइए दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Redmi A2 और Redmi A2 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही हैं। इन दोनों हैंडसेट की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही इनकी कीमत का ऐलान किया जाएगा।
रेडमी के इन दोनों ही स्मार्टफोन में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका HD+ 1080X720 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया है। सेल्फी के लिए इसमें ड्रॉप डॉट कटआउट का इस्तेमाल किया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है।
इन हैंडसेट में MediaTek Helio G36 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 3GB रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसमें LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 की स्टोरेज देखने को मिलेगी। जरूरत पड़ने पर 1TB का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Android 12 Go प्रोग्राम पर काम करता है।
Redmi A2 और Redmi A2 Plus में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8-megapixels है। सेकेंडरी कैमरा QVGA है। इसमें 5-megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ड्रॉप नॉच के अंदर फिट किया गया है। रेडमी के इन दोनों स्मार्ठफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी है, जो 10W के स्टैंडर्ड चार्जर के साथ आती है।
रेडमी के इन दोनों स्मार्टफोन में अंतर की बात करें तो प्लस वेरिएंट में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जबकि Redmi A2 में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया है। यह 192 ग्राम वजनी स्मार्टफोन हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language