comscore

Redmi A5 फोन 5200mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7 हजार से कम

Redmi A5 को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5200mAh की बैटरी से लेकर Unisoc T7250 प्रोसेसर तक मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 15, 2025, 12:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi A5 भारत में लॉन्च हो गया है। यह डिवाइस 4G वेरिएंट है। इसे बजट रेंज में उतारा गया है, जहां इसका मुकाबला लावा, टेक्नो और आईटेल जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा। अब फीचर्स पर आएं, तो यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोटोज क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5200mAh की है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। news और पढें: Redmi A5 की पहली सेल आज, यहां जानिए ऑफर से लेकर कीमत तक

Redmi A5 Specifications

  • Display-LCD
  • Chip-Unisoc T7250
  • Camera-32MP
  • Front Camera-8MP
  • Battery-5200mAh
  • Storage-128GB
  • OS-Android 15

Redmi A5 में 6.88 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है। इसका रेजलूशन 1640 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 450 निट्स है। स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर के साथ-साथ 6GB रैम, वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। news और पढें: Redmi A5 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल

यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर में हैंडसेट के रियर में फ्लैश लाइट और 32MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग करने के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें पोट्रेट, लाइव और नाइट मोड जैसे कई कैमरा फंक्शन मिलते हैं।

बैटरी

रेडमी A-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग वाली 5200mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, मेमोरी कार्ड स्लॉट, ऑडियो पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी है कीमत ?

Redmi A5 स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये तय की गई है। इस प्राइस में 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। इसके टॉप मॉडल यानी 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7499 रुपये है। इस डिवाइस की सेल 16 अप्रैल से ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव होगी। इस पर बैंक डिस्काउंट और सस्ती ईएमआई मिलेगी।