Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 23, 2024, 08:53 AM (IST)
Redmi A3 इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था। आज यानी 23 फरवरी, 2023 से इसकी सेल शुरू हो रही है। सेल के दौरान स्मार्टफोन को बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के जरिए की जाएगी। फोन को तीन कलर ऑप्शन में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। और पढें: 6000 के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung Galaxy S25 Plus 5G, खरीदने के लिए यहां करें Order
रेडमी का यह फोन प्रीमियम हेलो डिजाइन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले स्मूथ डिस्प्ले के साथ आया है। इसमें 12GB तक RAM का ऑप्शन मिल रहा है। स्मार्टफोन की सेल डिटेल, कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 43 inch Smart TV Under 17000 on Amazon: बेहतर पिक्चर और साउंड वाले बेस्ट टीवी, कीमत 17 हजार से कम
Redmi A3 की सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। फोन को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है। वहीं, 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,299 रुपये का आता है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आया है। बता दें कि सेल में फोन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1650 x 720, रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और पीक ब्राइटनेस 500 nits है। डिवाइस Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
बता दें कि फोन Android 14 पर रन करेगा। इसके अलावा, इस हैंडसेट में Mediatek Helio G36 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 10W का चार्जर और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6GB तक RAM के साथ 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 8MP का मेन कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 5MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।