Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 13, 2023, 11:37 AM (IST)
Redmi जल्द एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रेडमी के इस 4G स्मार्टफोन को FCC पर देखा गया है। रेडमी ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन उतारा है। चीनी ब्रांड का अपकमिंग फोन बजट प्राइस रेंज में आ सकता है। FCC लिस्टिंग में रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं, जिनमें कनेक्टिविटी, बैटरी, चार्जिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि शामिल हैं। और पढें: 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Redmi फोन 1271 रुपये महीने होगा आपका, यहां मिल रही गजब Deal
रेडमी का अपकमिंग 4G स्मार्टफोन की FCC लिस्टिंग GoAndroid ने सबसे पहले शेयर किया है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर 23053RN02L है। लिस्टिंग के मुताबिक, रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल बैंड Wi-Fi, 2.8V बैटरी, 55W चार्जिंग, Android 13 जैसे फीचर्स मिलेंगे। FCC लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के बारे में अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है। और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी का यह फोन भारत में भी पेश किया जा सकता है। फोन की कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, रेडमी के इस फोन के बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
चीनी ब्रांड इसके अलावा Redmi Note 12S फोन को भी जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 2303CRA44A है। इस फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ हो सकता है। साथ ही, इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है। Redmi Note 12S में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन 8GB RAM + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज फीचर को सपोर्ट करेगा।
रेडमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है। फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।